शाहजहांपुरः लॉक डाउन में मिली छूट का वक्त खत्म होते ही शाहजहांपुर पुलिस एक्शन में आ गई. यहां सबसे पहले अधिकारियों ने पुलिस की स्वास्थ्य सुरक्षा की समीक्षा की और बाद में उन्हें लॉक डाउन के पालन के लिए रवाना किया. छूट का समय 6 बजे तक का था जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बाजार बंद कराया.
दरअसल लॉक डाउन के दौरान शाहजहांपुर के बाजार को तीन भागों में बांटा गया है. सुबह 4:00 से लेकर 6:00 तक थोक और सब्जी के बाजार, 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो पार्ट्स किराने की दुकान तथा 10 बजे से लेकर 6:00 बजे तक नमकीन कन्फेक्शनरी आदि की दुकानें चलाये जाने के आदेश है.
शाम 6 बजे के बाद पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा और जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की. कोविड-19 से बचने के लिए उन्हें टिप्स दिए साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने के भी टिप्स दिए गए. इलाके में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में रवाना किया गया.