ETV Bharat / state

Shahjahanpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, हाईवे जाम कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज - सदर सीओ अमित चौरसिया

शाहजहांपुर सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दो महिलाओं को घायल कर दिया.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:42 PM IST

शाहजहांपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट का वीडियो.

शाहजहांपुर: जनपद के थाना कांट क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर उन्हें पीट रही है. गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस मारपीट के बीच ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों और रोडवेज बस पर जमकर पथराव किया. हालांकि पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

घटना बुधवार को थाना कांट क्षेत्र के स्टेट हाईवे के जरावन मोड़ के पास की है. सुबह गांव जरावन निवासी कृष्णपाल दूध की बिक्री करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर-ट्राली ने कृष्णपाल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सूचना मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद स्टेट हाईवे पर घंटो जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश की. ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की लाठी चार्ज में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सदर सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. मौके पर स्थिति सामान्य है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के साथ अंतिम संस्कार करा दिया गया है. साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-Firozabad Crime News: मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की 11 साल के बेटे की हत्या, पिता का आरोप

शाहजहांपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट का वीडियो.

शाहजहांपुर: जनपद के थाना कांट क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर उन्हें पीट रही है. गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस मारपीट के बीच ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों और रोडवेज बस पर जमकर पथराव किया. हालांकि पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

घटना बुधवार को थाना कांट क्षेत्र के स्टेट हाईवे के जरावन मोड़ के पास की है. सुबह गांव जरावन निवासी कृष्णपाल दूध की बिक्री करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर-ट्राली ने कृष्णपाल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सूचना मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद स्टेट हाईवे पर घंटो जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश की. ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की लाठी चार्ज में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सदर सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. मौके पर स्थिति सामान्य है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के साथ अंतिम संस्कार करा दिया गया है. साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-Firozabad Crime News: मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की 11 साल के बेटे की हत्या, पिता का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.