शाहजहांपुर: जिले में रविवार देर रात एक सर्राफा व्यवसाई रुपयों और गहनों से भरा बैग लेकर स्टेशन पर उतरा था. जल्दबाजी में व्यापारी ने अपना रुपया और ज्वेलरी से भरा बैग ई रिक्शे में छोड़ गया. उसके बाद व्यापारी ने थाना सदर बाजार में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस ई रिक्शा चालक को ढूंढ कर सर्राफा व्यवसाई का बैग बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने बैग को सर्राफा व्यवसाई को सुपुर्द कर दिया है.
क्या है पूरा मामला -
- 25 अगस्त को अमृतसर से शाहजहांपुर सर्राफा व्यवसायी हीरा सिंह व्यापार के संबंध में आया थे.
- वापस जाते समय उसका रुपया और ज्वेलरी से भरा बैग ई रिक्शा में छूट गया.
- जिसके बाद देर रात थाना सदर बाजार में सर्राफा व्यवसाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
- पुलिस ने स्टेशन रोड के होटलों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से उस रिक्शा चालक की पहचान कर ली.
- रिक्शा वाले से पूछताछ शुरू की जिसके बाद पुलिस को वह बैग सुरक्षित मिल गया.
- पुलिस ने प्राप्त बैग को सर्राफा व्यवसाई को सुपुर्द कर दिया.
एक व्यापारी अमृतसर के लिये जा रहा था. जब वो रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसका बैग रेलवे स्टेशन में छूट गया. पुलिस ने छानबीन की तो रिक्शा वाला और बैग सुबह मिला. व्यापारी को बैग सौंप दिया गया है. वह अपने सामान से संतुष्ट है.
- महेंद्र पाल सिंह, सीओ सिटी, शाहजहांपुर