शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने अनोखी पहल की है. यहां बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के साथ ही पुलिस उनको निशुल्क मास्क देती है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके बावजूद बहुत से लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने अनोखी पहल की है, जिसके तहत बिना मास्क लगाए लोगों का पहले 100 रुपये का चालान किया जाता है, उसके बाद उन्हें निशुल्क मास्क दिया जाता है.
चालान काटने के साथ निशुल्क मास्ट वितरण
एसपी एस आनंद ने ट्रैफिक पुलिस समेत सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उनका 100 रुपये का चालान काटने के साथ उन्हें एक मास्क फ्री में उपलब्ध कराया जाए और उन्हें जागरूक भी किया जाए. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस लाइन में महिला आरक्षी दो अलग-अलग सिफ्टों में काम करके काफी मात्रा में मास्क तैयार किए थे. उन्हीं मास्क का प्रयोग अब शाहजहांपुर पुलिस कर रही है. यहां बगैर मास्क लगाए लोगों का पहले तो पुलिस 100 रुपये का चालान करती है, उसके बाद पुलिस लाइन में तैयार मास्क को निशुल्क दिया जाताा है. साथ ही जरूरतमंदों को भी निशुल्क मास्क वितरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी देते एसपी एस आनंद
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगातार मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जो मास्क नहीं लगा रहे हैं उनका 100 रुपये का चालान करने के बाद निशुल्क मास्क दिया जाता है. साथ ही उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण, फल, सब्जी आदि विक्रेताओं को मास्क वितरित किया गया. इसके साथ ही मास्क को नियमित रूप से पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई.