शाहजहांपुर: जिले में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फैक्ट्री से 235 पेटी नकली शराब, 5 ड्रम एल्कोहल सहित 11000 खाली पव्वे भी बरामद हुए हैं. इस फर्जी फैक्ट्री से आसपास के जिलों में भी जहरीली नकली शराब सप्लाई की जाती थी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भेज दिया.
मामला थाना कांट क्षेत्र के पिपरौला के पास का है, जहां पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से 235 पेटी नकली शराब, 5 ड्रम एल्कोहल सहित 11 हजार खाली पव्वे और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने इस नकली फैक्ट्री से शराब के पौवों पर लगने वाले बारकोड और तीन ब्रांड के रैपर भी बरामद किए हैं. पुलिस ने शराब बनाते समय विकास गुप्ता समेत तीन लोगों को रंगेहाथ फैक्ट्री से पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि पानी और रंग केमिकल मिलाकर पिछले लम्बे समय से बड़े पैमाने पर फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जा रही थी. वहीं पौवों पर तीन ब्रांड के रैपर और बारकोड लगाकर आसपास के जिलों में नकली शराब की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि इस नकली शराब फैक्ट्री का सरगना विकास नाम का एक युवक है, जो कि कई और जनपदों में भी नकली शराब के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि विकास गुप्ता कानपुर का रहने वाला है, जहां वह इसी तरीके से अवैध शराब का कारोबार करता था. उन्नाव और कानपुर में जेल जाने के बाद उसने शाहजहांपुर में ठिकाना बनाया. यहां वह बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर सप्लाई कर रहा था. पुलिस छापेमारी के बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक बार फिर कार्रवाई की जा रही है. वहीं शाहजहांपुर की पुलिस को इस कामयाबी पर 25000 का इनाम भी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की तरफ से दिया जा रहा है.