शाहजहांपुर: थाना रामचंद्र मिशन पुलिस टीम ने इलाके के 6 आरोपियों को गोकशी के मामले में गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पहले भी कई बार गोकशी के मामलों में जेल जा चुके हैं.
- इसके बावजूद ये हर बार जेल से निकलने के बाद फिर से गोकशी के धंधे में जुट जाते थे.
- फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी शानू, नाजिम, नजीर, बच्चन, मुन्ना कुरेशी, शकील को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
टीम में कौन-कौन शामिल
गिरफ्तारी करने के लिए बनायी गयी पुलिस टीम में फत्तेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह चौहान, एसआई रामानंद मिश्रा, ओमकार सिहं, लोकेंद्र प्रताप सिहं, नवल चौधरी, सुकेन्द्र यादव टीम में शामिल थे