शाहजहांपुर: जिले में आईपीएल खेल में अवैध रूप से सट्टा लगाने वालों पर शाहजहांपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने जलालाबाद थाना क्षेत्र से सट्टा लगाते 8 बुकियों को गिरफ्तार किया है. बुकियों के पास से नकदी, मोबाइल फोन आदि सामान भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आठों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की सख्ती व निर्देश पर शाहजहांपुर में आईपीएल सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
जनपद में IPL-2020 में अवैध रूप से सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. सोमवार को थाना जलालाबाद क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई. IPL-2020 मैच के दौरान अवैध रूप से मोबाइल एप के माध्यम से सट्टा लगाने वाले प्रदीप गुप्ता, अशोक यादव, लोकेश गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, रनबीर, सरताज, विशाल और शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग किये जा रहे 8 मोबाइल फोन व सट्टा धन 19 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
वहीं इनका सरगना विशाल गुप्ता उर्फ मोनू हैदराबादी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 540/20 धारा 3/4/5 सार्वजनिक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.