शाहजहांपुरः जिले में गणतंत्र दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए ट्रैक्टर में धक्का लगाया, वहीं दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर को आगे बढ़ाते रहे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर परेड को खिरनी बाग चौराहे से आगे तक नहीं जाने दिया.
जोश में निकले सपाई
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. सुबह से ही सपा जिला अध्यक्ष के आवास पर पुलिस बल तैनात रहा, इसके बावजूद सपा जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकालने की कोशिश की. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच लगभग 1 घंटे तक तीखी नोकझोंक होती रही. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर ट्रैक्टर रैली को रोकने को तैयार नहीं थे. वहीं पुलिस रैली को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती थी. इसी बात को लेकर काफी देर तक नोकझोंक और हंगामा हुआ. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सपा कार्यकर्ताओं को वापस भेजा.
![पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-01-sapakitrackerraily-pkg-up10021_26012021131338_2601f_01713_599.jpg)
सरकार है तानाशाहः तनवीर
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार तानाशाह सरकार है. इसकी वजह से ट्रैक्टर रैली नहीं निकलने दी गई. हर हालत में किसानों के समर्थन में और कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी.