शाहजहांपुर: जिले में होली को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. वहीं कमिश्नर और डीआईजी ने एसपी, डीएम समेत सभी अधिकारियों के साथ जुलूस को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद पूरे शहर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पुलिस ने पुलिस मित्रों को आई कार्ड भी बांटे.
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
वरिष्ठ अधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में मजिस्ट्रेट और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर और डीआईजी ने यह अहम मीटिंग पुलिस लाइन में पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की. इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और एसपीओ के साथ मिलकर होली को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर रणनीति बनाई गयी. साथ ही अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपने इलाकों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शाहजहांपुर में पांच लाट साहब के जुलुस निकलते हैं, जो बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. अधिकारियों का दावा है कि होली को जुलूस को सफल संपन्न करा लिया जाएगा. बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने लाट साहब के जुलूस के रास्ते पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगों से बातचीत की.