ETV Bharat / state

पीस पार्टी 250 सीटों पर लडे़गी 2022 का विधानसभा चुनाव - पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान

पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान ने सोमवार को शाहजहांपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी पार्टी 250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

पीस पार्टी
पीस पार्टी
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:12 AM IST

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान ने सोमवार को शाहजहांपुर में जिला कार्यकारिणी का गठन किया. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी महिला उत्पीड़न और किसानों की समस्या को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी.

पार्टी अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव 2022
कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पार्टी प्रदेश प्रभारी का कहना है कि पार्टी में युवाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पीस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और महिलाओं के उत्पीड़न तथा किसानों की समस्या से जुड़े मुद्दे ही उनकी पार्टी को जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 250 सीटों पर पीस पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा कि कि, 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी सरकार उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किए बगैर सत्ता में नहीं आएगी.

'पीस के बगैर नहीं बनेगी सरकार'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इरफान ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कस लें. हम 2022 पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. हम खुद अकेले लड़ने के लिये सक्षम हैं. पार्टी अकेले 250 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में कोई भी सरकार पीस पार्टी के बगैर नहीं बनेगी. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा अहंकार छोड़िए. आप अकेले सरकार नहीं बना सकते.

सपा का बताया अहंकारी पार्टी
पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान ने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव में पीस पार्टी सपा के साथ नहीं थी, इसलिए सपा को सिर्फ एक सीट मिली. इसलिए पीस पार्टी के बगैर आगामी 2022 की सरकार नहीं बनेगी. बिहार से सबक लीजिए ऐसा ही अहंकार राजद में था, लेकिन उनके इसी अहंकार ने बिहार में उन्हें सत्ता से दूर कर दिया.

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान ने सोमवार को शाहजहांपुर में जिला कार्यकारिणी का गठन किया. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी महिला उत्पीड़न और किसानों की समस्या को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी.

पार्टी अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव 2022
कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पार्टी प्रदेश प्रभारी का कहना है कि पार्टी में युवाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पीस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और महिलाओं के उत्पीड़न तथा किसानों की समस्या से जुड़े मुद्दे ही उनकी पार्टी को जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 250 सीटों पर पीस पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा कि कि, 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी सरकार उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किए बगैर सत्ता में नहीं आएगी.

'पीस के बगैर नहीं बनेगी सरकार'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इरफान ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कस लें. हम 2022 पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. हम खुद अकेले लड़ने के लिये सक्षम हैं. पार्टी अकेले 250 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में कोई भी सरकार पीस पार्टी के बगैर नहीं बनेगी. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा अहंकार छोड़िए. आप अकेले सरकार नहीं बना सकते.

सपा का बताया अहंकारी पार्टी
पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान ने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव में पीस पार्टी सपा के साथ नहीं थी, इसलिए सपा को सिर्फ एक सीट मिली. इसलिए पीस पार्टी के बगैर आगामी 2022 की सरकार नहीं बनेगी. बिहार से सबक लीजिए ऐसा ही अहंकार राजद में था, लेकिन उनके इसी अहंकार ने बिहार में उन्हें सत्ता से दूर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.