शाहजहांपुर: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशों के बाद पुवायां क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं. पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद डीएम ने खुटार थाना इलाके के गांव मैनियां के रहने वाले चार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं. चारों अपराधी आपस में सगे भाई हैं. चारों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ 46 लाख 45 हजार है.
खुटार थाना क्षेत्र के मैनिया गांव में कच्ची शराब का धंधा करने वाले चार सगे भाइयों पर पुलिस अधीक्षक आनंद ने पहले गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कराई गई थी, जिसके बाद राजस्व विभाग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि करीब दो दशक पहले यह चारों भाई खाली हाथ मैनियां गांव में आए थे. इसके बाद इन्होंने कच्ची शराब का धंधा करके अब तकरीबन डेढ़ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इन चारों अपराधियों की अवैध संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं.
उनमें जीत सिंह की 56 लाख, रोशन सिंह की 55 लाख 30 हजार, देशराज सिंह की 21 लाख और कश्मीर सिंह की 14 लाख 15 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी हुए हैं. इन चारों अपराधियों पर खुटार थाना क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें रोशन सिंह पर 13 मुकदमे, जीत सिंह पर 8, कश्मीर सिंह पर 7 और देशराज सिंह पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. देशराज फरार है, जबकि बाकी अपराधी जेल में हैं. फिलहाल जिले में अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले इन चारों अपराधियों के खिलाफ जिला मैजिस्ट्रेट ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं.