ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 50 लाख रुपये की अफीम बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. अपराधियों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है.

शाहजहांपुर में पुलिस ने 50 लाख की अफीम पकड़ी.
शाहजहांपुर में पुलिस ने 50 लाख की अफीम पकड़ी.
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:51 PM IST

शाहजहांपुर में पुलिस ने 50 लाख की अफीम पकड़ी.

शाहजहांपुर : पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने रविवार की सुबह 500 ग्राम अफीम बरामद की. इनकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्कर से जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव वाजपेई ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और तस्करी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के क्रम में आज सुबह 09.25 बजे थाना बण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने देवकली रोड पर जूनियर स्कूल के पास एक युवक को रोका.

उससे पूछताछ की जाने लगी तो वह हड़बड़ा गया. इससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम मिली. इस पर पुलिस ने तस्कर कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि उसने फरीदपुर बरेली क्षेत्र से माल लिया है. लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वह बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों में ट्रक चालकों व ढाबे पर इसकी सप्लाई करता है. तस्कर खुद को बाहर का रहने वाला बता रहा है. तस्कर माह नवम्बर 2022 में फरीदपुर पंजाब में भी अफीम तस्करी के मामले में जेल गया था. पुलिस उससे और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2023 के मतदान से पहले अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पुलिस ने 50 लाख की अफीम पकड़ी.

शाहजहांपुर : पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने रविवार की सुबह 500 ग्राम अफीम बरामद की. इनकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्कर से जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव वाजपेई ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और तस्करी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के क्रम में आज सुबह 09.25 बजे थाना बण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने देवकली रोड पर जूनियर स्कूल के पास एक युवक को रोका.

उससे पूछताछ की जाने लगी तो वह हड़बड़ा गया. इससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम मिली. इस पर पुलिस ने तस्कर कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि उसने फरीदपुर बरेली क्षेत्र से माल लिया है. लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वह बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों में ट्रक चालकों व ढाबे पर इसकी सप्लाई करता है. तस्कर खुद को बाहर का रहने वाला बता रहा है. तस्कर माह नवम्बर 2022 में फरीदपुर पंजाब में भी अफीम तस्करी के मामले में जेल गया था. पुलिस उससे और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2023 के मतदान से पहले अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.