शाहजहांपुरः जिले में हुए अपराध में घुमंतू गिरोह के सक्रिय होने के सबूत मिले हैं. इसी के चलते पूरे बरेली मंडल में घुमंतू गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए आईजी बरेली जोन ने 'ऑपरेशन बंजारा' चलाने की तैयारी कर ली है. इस ऑपरेशन के तहत बरेली मंडल के सभी जिलों में घुमंतू गिरोह पर कानूनी शिकंजे कसे जाएंगे. आईजी का कहना है कि पूर्व के समय की भांति अब फिर से ऑपरेशन बंजारा चलाया जाएगा और सभी घुमंतू का डाटा संकलित किया जाएगा. चिन्हित हुए बंजारा जाति के लोगों का सत्यापन कराया जाएगा और इन पर निगरानी रखी जाएगी.
जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके पीछे घुमंतू गिरोह की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. जिले में घुमंतू गिरोह के एक सदस्य ने काट थाना क्षेत्र में दो बच्चियों को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों ने दुष्कर्म में नाकाम होने पर 4 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी और 7 साल की बच्ची अभी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए अनिल उर्फ चमेली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
खुफिया विभाग भी रखेगी नजर
इस मामले में आईजी बरेली जोन राजेश पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात को लेकर चिंता हो गई है कि घुमंतू कुछ समय बाद पुलिस के लिए मुसीबत न बन जाएं. ऐसे में पूरे बरेली मंडल में ऑपरेशन बंजारा चलाने की तैयारियां कर ली है. इसके बाद सभी बंजारा जाति व घुमंतू से पुलिस फार्मर पाएगी और उनका रिकॉर्ड अपने पास रखेगी. इनको चिन्हित किया जाएगा और खुफिया विभाग भी इन पर नजर रखेगी.