शाहजहांपुर: जिले में स्कूल बस ने 2 छात्रों को (road accident Shahjahanpur) कुचल दिया. इससे कक्षा 9वीं के छात्र की मौके पर मौत हो गई और 10वीं का छात्र घायल हो गया. दोनों ही छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे. परिजनों ने आक्रोशित होकर स्कूल बस में तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं बस में आग लगाने की कोशिश भी की. यह घटना थाना सिधौली के त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास की है.
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगाने की भी कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की नोकझोक हुई. वहीं, दूसरे घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना थाना सिधौली (Shahjahanpur Thana Sidhauli) क्षेत्र के पुवायां रोड स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर के पास की है. जहां शहर की कर्नल एकेडमी की 29 नंबर बस अनियंत्रित होकर गलत साइड में चली गई. इसी दौरान सामने से साइकिल से जा रहे 2 छात्रों को टक्कर मार दी. दोनों बच्चे बुरी तरह से बस के नीचे फंस गए थे. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने कुणाल को मृत (one student died in road accident Shahjahanpur) घोषित कर दिया.
पढें- बस्ती में शर्मनाक घटना, घर में अकेली किशोरी के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप
10वीं के छात्र गौरव को शाहजहांपुर (road accident Shahjahanpur) के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. आनन-फानन में स्कूल बस में बैठे सभी बच्चों को स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहनों से स्कूल भिजवाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सांत्वना देने की बजाय उन्हें धमकाया है.
हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 साल की मासूम को रौंद दिया. इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक राठ कोतवाली पहुंचा. यह घटना राठ कोतवाली इलाके के नहर बाईपास रोड पर हुई. परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जिले के राठ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सड़क पार कर रही 4 वर्षीय मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने उरई बाईपास पर जाम लगा दिया था. जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर बीके राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. तकरीबन ढाई घंटे बाद एसडीएम के आश्वासन पर जाम खुल सका.