ETV Bharat / state

राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जवानों ने निकाली बाइक रैली

यूपी के शाहजहांपुर में रविवार को राजपूत रेजीमेंट के जवानों ने बुलेट रैली निकली. यह बाइक रैली राजपूत रेजीमेंट की स्थापना वर्ष के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई. इस दौरान परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

जवानों ने निकाली बाइक रैली
जवानों ने निकाली बाइक रैली
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:01 PM IST

शाहजहांपुर : राजपूत रेजीमेंट की स्थापना वर्ष के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को, आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पहली बार एक बुलेट बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह के पैतृक भूमि गांव खजुरी से शुरू की गई. राजपूत रेजीमेंट के कर्नल अजीत बेहरा सेना कमांडेड ने शौर्य चक्र विजेता शहीद नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्पचक्र चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें, परमवीर चक्र विजेता शाहजहांपुर के कलान ब्लाक के खजूरी गांव के रहने वाले थे. 21 नवंबर 1916 को जन्मे नायक जदुनाथ सिंह फतेहपुर राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात थे. 6 फरवरी 1948 में जब वह जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर पर अपनी सैनिक सूची की सुरक्षा कर रहे थे, तभी पाकिस्तानियों ने चौकी पर हमला कर दिया. जदुनाथ सिंह ने अकेले ही पाकिस्तान के कई फौजियों को गोलियों से ढेर कर दिया. कई गोली लगने के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान के और कई सैनिकों को मार गिराया. बाद में गोलियों से छलनी होकर वह शहीद हो गए थे. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

जवानों ने निकाली बाइक रैली

कर्नल अजीत बेहरा सेना कमांडेड का कहना है कि आज हमारे स्थापना वर्ष के 100 वर्ष पूर्ण हुए है. इस उपलक्ष्य में जश्न ए आजादी कार्यक्रम आयोजित किया गया. फतेहगढ़ से 100 किलोमीटर तक 100 बुलेट बाइकों के साथ रैली निकाली गई. रैली परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक यदुनाथ सिंह की प्रतिमा को चरण स्पर्श और पुष्प अर्पित कर उनके पैतृक गांव से शुरुआत की. कर्नल अजीत बेहरा ने कहा हम इस गांव के आभारी हैं, जिन्होंने ऐसे वीर योद्धा को जन्म दिया था. हम उस मां को बार-बार नमन करते हैं, जिस मां ने अपने कोख से ऐसे महान योद्धा को जन्म देकर देश की सेवा के लिए लाल तैयार किया. और हम आग्रह करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस गांव से राजपूत रेजीमेंट में जुड़ें और राजपूत रेजीमेंट में भर्ती होकर देश की सेवा करें. उन्होंने कहा वो अपने साथ-साथ अपने गांव और परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें- ...तो अमिताभ बच्चन के लिए जया के अलावा ये शख्स भी रखता है करवा चौथ का व्रत

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में सेना के 100वां सेंटर दिवस के अवसर पर बाइक रैली निकाली गई. शहीद जवान जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र विजेता की याद में 100 बाइकों की रैली खजूरी खास ग्राम तक गई जहां शहीद जवान जदुनाथ सिंह को श्रद्धांजलि समर्पित किए. इस अवसर पर सेंटर कमांडेंट आई एम एस परमार ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर सेंटर से रवाना किया. इस दौरान एक बाइक रैली निकालकर शहीद रघुनाथ सिंह परमवीर चक्र विजेता की याद में 100 बाइकों ने रैली निकाली. इस अवसर पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.

शाहजहांपुर : राजपूत रेजीमेंट की स्थापना वर्ष के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को, आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पहली बार एक बुलेट बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह के पैतृक भूमि गांव खजुरी से शुरू की गई. राजपूत रेजीमेंट के कर्नल अजीत बेहरा सेना कमांडेड ने शौर्य चक्र विजेता शहीद नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्पचक्र चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें, परमवीर चक्र विजेता शाहजहांपुर के कलान ब्लाक के खजूरी गांव के रहने वाले थे. 21 नवंबर 1916 को जन्मे नायक जदुनाथ सिंह फतेहपुर राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात थे. 6 फरवरी 1948 में जब वह जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर पर अपनी सैनिक सूची की सुरक्षा कर रहे थे, तभी पाकिस्तानियों ने चौकी पर हमला कर दिया. जदुनाथ सिंह ने अकेले ही पाकिस्तान के कई फौजियों को गोलियों से ढेर कर दिया. कई गोली लगने के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान के और कई सैनिकों को मार गिराया. बाद में गोलियों से छलनी होकर वह शहीद हो गए थे. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

जवानों ने निकाली बाइक रैली

कर्नल अजीत बेहरा सेना कमांडेड का कहना है कि आज हमारे स्थापना वर्ष के 100 वर्ष पूर्ण हुए है. इस उपलक्ष्य में जश्न ए आजादी कार्यक्रम आयोजित किया गया. फतेहगढ़ से 100 किलोमीटर तक 100 बुलेट बाइकों के साथ रैली निकाली गई. रैली परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक यदुनाथ सिंह की प्रतिमा को चरण स्पर्श और पुष्प अर्पित कर उनके पैतृक गांव से शुरुआत की. कर्नल अजीत बेहरा ने कहा हम इस गांव के आभारी हैं, जिन्होंने ऐसे वीर योद्धा को जन्म दिया था. हम उस मां को बार-बार नमन करते हैं, जिस मां ने अपने कोख से ऐसे महान योद्धा को जन्म देकर देश की सेवा के लिए लाल तैयार किया. और हम आग्रह करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस गांव से राजपूत रेजीमेंट में जुड़ें और राजपूत रेजीमेंट में भर्ती होकर देश की सेवा करें. उन्होंने कहा वो अपने साथ-साथ अपने गांव और परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें- ...तो अमिताभ बच्चन के लिए जया के अलावा ये शख्स भी रखता है करवा चौथ का व्रत

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में सेना के 100वां सेंटर दिवस के अवसर पर बाइक रैली निकाली गई. शहीद जवान जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र विजेता की याद में 100 बाइकों की रैली खजूरी खास ग्राम तक गई जहां शहीद जवान जदुनाथ सिंह को श्रद्धांजलि समर्पित किए. इस अवसर पर सेंटर कमांडेंट आई एम एस परमार ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर सेंटर से रवाना किया. इस दौरान एक बाइक रैली निकालकर शहीद रघुनाथ सिंह परमवीर चक्र विजेता की याद में 100 बाइकों ने रैली निकाली. इस अवसर पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.