शाहजहांपुर : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. शाहजहांपुर पहुंचे सतीश मिश्रा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा छोटे दलों से गठबंधन करके वैशाखी की तलाश कर रहे हैं.
सपा और भाजपा दोनों ही पार्टिंयो को अब हार का डर सताने लगा है. सीएम योगी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बीजेपी में कुछ लोग हैं, जो मठ जाने और उत्तराखंड वापस जाने से घबरा रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की जीत का दावा ठोंका. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
बता दें कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शाहजहांपुर जिले की पुवाया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ताल ठोंकने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा मीडिया से अभद्रता करने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी और हाथापाई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट लगने के बाद भी केंद्रीय मंत्री को नहीं हटाया गया, यह सरकार की मनमानी है.
इसे पढ़ें- हार तय देखकर फिर एक हो रहे हैं चाचा और भतीजा : भाजपा