ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला - son killed father an ax

शाहजहांपुर में मर्डरः
शाहजहांपुर में मर्डरः
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:06 PM IST

15:56 October 27

फरार बेटे की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी देते मस्सा सिंह सीओ जलालाबाद

शाहजहांपुरः जिले के थाना जलालाबाद के धियेरा गांव में एक बेटे ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. संपत्ति के लालच में बेटे ने अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गईं हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना जलालाबाद क्षेत्र के धियेरा गांव निवासी शरीफ (80) ने अपने एक बेटे की मौत के बाद विधवा बहू और पोते के नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था. शरीफ का दूसरा बेटा बशीर भी अपने नाम जमीन का बैनामा करवाना चाहता था. पिता ने जिंदा रहते बैनामा करने से इनकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक इसी बात से नाराज होकर बशीर ने सुबह सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ग्रामीणों के अनुसार, शरीफ खान के 5 पुत्र थे. जिनके नाम वहीद, बशीर, शकील, फिरोज और हासिम हैं. इसमें वहीद की मौत हो चुकी है. मृतक बेटे के बच्चों को शरीफ खान ने 5 बीघा जमीन व समर बोरिंग नाम कर दी थी. इसी से बशीर खुन्नस मानता था और पिता से जमीन के बंटवारे का दबाव बनाता था. ग्रामीणों ने बताया कि 80 बीघा जमीन है. जमीन का बंटवारा न होने से नाराज पुत्र बशीर ने पिता की आज सवेरे कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या से गांव में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः झांसी में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न कर हत्या का आरोप

15:56 October 27

फरार बेटे की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी देते मस्सा सिंह सीओ जलालाबाद

शाहजहांपुरः जिले के थाना जलालाबाद के धियेरा गांव में एक बेटे ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. संपत्ति के लालच में बेटे ने अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गईं हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना जलालाबाद क्षेत्र के धियेरा गांव निवासी शरीफ (80) ने अपने एक बेटे की मौत के बाद विधवा बहू और पोते के नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था. शरीफ का दूसरा बेटा बशीर भी अपने नाम जमीन का बैनामा करवाना चाहता था. पिता ने जिंदा रहते बैनामा करने से इनकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक इसी बात से नाराज होकर बशीर ने सुबह सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ग्रामीणों के अनुसार, शरीफ खान के 5 पुत्र थे. जिनके नाम वहीद, बशीर, शकील, फिरोज और हासिम हैं. इसमें वहीद की मौत हो चुकी है. मृतक बेटे के बच्चों को शरीफ खान ने 5 बीघा जमीन व समर बोरिंग नाम कर दी थी. इसी से बशीर खुन्नस मानता था और पिता से जमीन के बंटवारे का दबाव बनाता था. ग्रामीणों ने बताया कि 80 बीघा जमीन है. जमीन का बंटवारा न होने से नाराज पुत्र बशीर ने पिता की आज सवेरे कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या से गांव में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः झांसी में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न कर हत्या का आरोप

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.