शाहजहांपुर: शहर में नगर निगम शासन से मैकेनिकल क्लीनिंग का टेंडर कराएगा. मैकेनिकल क्लीनिंग की जिम्मेदारी जिसे दी जाएगी वह नाली और सड़क की सफाई करेगा, पेड़ पौधों की काट-छाट करेगा, पोस्टर और होर्डिंग हटाएगा. इससे नगर विकास मंत्री के शहर को ग्रीन एंड क्लीन रखा जाए.
इसे भी पढ़ें :- शाहजहांपुर: फर्जी शस्त्र लाइसेंस के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
शहर में होगी मैकेनिकल क्लीनिंग
नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के शहर में सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल था. जिसके चलते शासन स्तर से 17 नगर निगम और 10 नगर पालिका में मैकेनिकल क्लीनिंग कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत शाहजहांपुर की नगर पालिका को भी जोड़ा गया है. यहां के 30 वार्डों में मैकेनिकल क्लीनिंग कराई जाएगी, जिससे शाहजहांपुर जिला ग्रीन एंड क्लीन नजर आएगा.
शासन स्तर से 27 नगर पालिका और नगर निगम में मैकेनिकल क्लीनिंग कराई जाने की तैयारी हो रही है. इसमें शाहजहांपुर भी शामिल है. यहां के 30 वार्डों में मैकेनिकल क्लीनिंग कराई जाएगी. क्लीनिंग करने वालों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह नाली और सड़क की सफाई करें.
-विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम