ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मोस्ट वांटेड अपराधी सुहैल उर्फ बॉर्डर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी सुहैल उर्फ बॉर्डर को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

etv bharat
पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने 25 हजार के मोस्ट वांटेड अपराधी सुहैल उर्फ बॉर्डर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बॉर्डर और उसके 5-5 हजार के इनामी दो भाइयों को जेल भेज दिया है.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
थाना सदर बाजार क्षेत्र के अली जई का रहने वाला सुहैल खान उर्फ बॉर्डर का पूरे जिले में आतंक था. बॉर्डर युवकों को पीटने का वीडियो बनाकर उसे शेयर करता था, जिससे लोगों में उसकी दहशत पैदा होती थी. आरोपी बॉर्डर पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, जमीन कब्जाने जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश बॉर्डरपर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा उसके दो भाई इमरान और कामरान पर भी पांच-पांच का हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पकड़ा
शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को चंडीगढ़ के थाना फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के डर से बॉर्डर ने पंजाब पुलिस से यूपी में जाने के लिए दो कांस्टेबल भी मांगे थे. उसे डर था कि कहीं विकास दुबे की तरह उसकी भी गाड़ी न पलट जाए. फिलहाल आरोपी सुहैल और उसके दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी के भाई भी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि 25 हजार का मोस्ट वांटेड अपराधी सोहेल उर्फ बॉर्डर के साथ 5-5 हजार के दो इनामी उसके भाइयों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. सोहेल पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. वहीं उसके दोनों भाइयों पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने 25 हजार के मोस्ट वांटेड अपराधी सुहैल उर्फ बॉर्डर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बॉर्डर और उसके 5-5 हजार के इनामी दो भाइयों को जेल भेज दिया है.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
थाना सदर बाजार क्षेत्र के अली जई का रहने वाला सुहैल खान उर्फ बॉर्डर का पूरे जिले में आतंक था. बॉर्डर युवकों को पीटने का वीडियो बनाकर उसे शेयर करता था, जिससे लोगों में उसकी दहशत पैदा होती थी. आरोपी बॉर्डर पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, जमीन कब्जाने जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश बॉर्डरपर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा उसके दो भाई इमरान और कामरान पर भी पांच-पांच का हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पकड़ा
शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को चंडीगढ़ के थाना फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के डर से बॉर्डर ने पंजाब पुलिस से यूपी में जाने के लिए दो कांस्टेबल भी मांगे थे. उसे डर था कि कहीं विकास दुबे की तरह उसकी भी गाड़ी न पलट जाए. फिलहाल आरोपी सुहैल और उसके दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी के भाई भी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि 25 हजार का मोस्ट वांटेड अपराधी सोहेल उर्फ बॉर्डर के साथ 5-5 हजार के दो इनामी उसके भाइयों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. सोहेल पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. वहीं उसके दोनों भाइयों पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.