ETV Bharat / state

शाहजहांपुर का पुवायां थाना बना 'मॉडल', लागू हुई बीट पुलिस व्यवस्था - policing system in up

यूपी के शाहजहांपुर जिले स्थित पुवायां थाने को मॉडल थाना बनाया गया है. यहां अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नए तरीकों का प्रयोग किया जएगा. इसी के तहत बीट पुलिस व्यवस्था लागू कर दी गई है. वहीं व्यवस्था के कारगर साबित होने पर इसे पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा.

etv bharat
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी के सभी जिलों में मॉडल थाने तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शाहजहांपुर जिले में पुवायां थाने को मॉडल थाना चुना गया है. यहां बीट प्रणाली के जरिए अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी. इस थाने में कई नई तकनीकों के जरिए पुलिस वाले अपराधियों को पकड़ेंगे. इस अभियान के माध्यम से इलाके में अपराध को कम करने का प्रयास किया जाएगा.

बीट पुलिस व्यवस्था होगी लागू.

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के 100 थानों को मॉडल थाना बनाने का फैसला किया है. इसी के चलते पुवायां सर्किल के थाना पुवायां को मॉडल थाना चुना गया है. थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही इस थाने में बीट प्रणाली के तहत पुलिसकर्मियों की 57 बीट बनाई गई हैं. ये बीट पूरे थाना क्षेत्र में अपराधों के प्रकार का आकलन करेंगी. आधुनिक हथियारों, कैमरे और संसाधनों से लैस बीट की टीम पूरे इलाके में अपराधों में कमी लाने के लिए एक अभियान चलाएंगी.

पढ़ें: लखनऊ: स्वतंत्र देव सिंह का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, आज होगा नाम का एलान

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि थाना पुवायां को मॉडल थाना बनाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. थाना में मॉडर्न बीट प्रणाली अगर कारगर हुई तो इसे और थानों में भी लागू किया जाएगा.

शाहजहांपुर: यूपी के सभी जिलों में मॉडल थाने तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शाहजहांपुर जिले में पुवायां थाने को मॉडल थाना चुना गया है. यहां बीट प्रणाली के जरिए अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी. इस थाने में कई नई तकनीकों के जरिए पुलिस वाले अपराधियों को पकड़ेंगे. इस अभियान के माध्यम से इलाके में अपराध को कम करने का प्रयास किया जाएगा.

बीट पुलिस व्यवस्था होगी लागू.

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के 100 थानों को मॉडल थाना बनाने का फैसला किया है. इसी के चलते पुवायां सर्किल के थाना पुवायां को मॉडल थाना चुना गया है. थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही इस थाने में बीट प्रणाली के तहत पुलिसकर्मियों की 57 बीट बनाई गई हैं. ये बीट पूरे थाना क्षेत्र में अपराधों के प्रकार का आकलन करेंगी. आधुनिक हथियारों, कैमरे और संसाधनों से लैस बीट की टीम पूरे इलाके में अपराधों में कमी लाने के लिए एक अभियान चलाएंगी.

पढ़ें: लखनऊ: स्वतंत्र देव सिंह का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, आज होगा नाम का एलान

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि थाना पुवायां को मॉडल थाना बनाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. थाना में मॉडर्न बीट प्रणाली अगर कारगर हुई तो इसे और थानों में भी लागू किया जाएगा.

Intro:स्लग-मॉडल थाना।
एंकर- यूपी के सभी जिलों में मॉडल थाने तैयार किए जा रहे हैं। इसी के चलते शाहजहांपुर में पुवायां थाने को मॉडल थाना चुना गया है। यहां बीट प्रणाली के जरिए अपराधियों लगाम लगाई जाएगी। Body:दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के 100 थानों को मॉडल थाना बनाने का फैसला किया है। इसी के चलते पुवायां सर्किल के थाना पुवायां को मॉडल थाना चुना गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के स्थानों को मॉडल थाना बनाने का फैसला किया है। इसी के चलते वहां सर्किल के थाना पुवायां को मॉडल थाना चुना गया है। थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही इस थाने में बीट प्रणाली के तहत पुलिसकर्मियों की 57 बीट बनाई गई है। ये बीट पूरे थाना क्षेत्र में अपराधों के प्रकार का आकलन करेंगी। आधुनिक हथियारों, कैमरो और संसाधनों से लैस बीट की टीम पूरे इलाके में अपराधों में कमी लाने के लिए एक अभियान चलाएंगी
बाईट- अपर्णा गौतम, आईपीएसConclusion:इस संबंध में पुलिस का कहना है कि थाना पुवायां को मॉडल थाना बनाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। थाना में मॉडर्न बीट प्रणाली अगर कारगर हुई तो इसे और थानों में भी लागू किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.