शाहजहांपुरः जिले के बच्चों को 12 बीमारी से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान सोमवार से शुरू हो गया है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाएगा.
- कई बच्चों को 12 बीमारियों से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत की गई.
- मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया.
- मिशन इंद्रधनुष 2.0 के टीके में 12 गंभीर बीमारियां जिनमें काली खासी, डिप्थीरिया, डायरिया, खसरा, हेपेटाइटिस बी, शामिल हैं.
- 0 से 2 साल के बच्चों को इस तहत टीकाकरण कराया जाना है.
- बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए 4 चरणों में टीकाकरण कराया जाएगा
मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के तहत जिले में 2 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसमें सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाएगा.
-इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी