ETV Bharat / state

सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

ईएसआईसी अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शाहजहांपुर पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने हैं, जो जो कभी सच नहीं होंगे.

सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:56 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में ईएसआईसी अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए की कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने जैसे हैं, जो कभी सच नहीं होंगे. साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ रुपयों की थैली चाहिए, यही वजह है कि बीएसपी अब सिमट कर रह गई है.


बता दें कि शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इसके बाद 96 करोड़ की लागत से बनने वाले ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन किया गया.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. 30 बेड के अस्पताल को भविष्य में 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की योजना है. कहा इस अस्पताल के बनने से शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में लगभग दो लाख लाभार्थियों को लाभान्वित हो सकेंगे.

मरीजों के निशुल्क उपचार के साथ निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी. इस अस्पताल में आईसीयू, ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर व फार्मेसी भी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी व योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं. कहा भारत में 13 करोड़ असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसके साथ ही दो लाख का बीमा भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा- हर तरफ सिर्फ योगी ही योगी

वहीं इस दौरान प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देख रहा है, जो कभी पूरे होने वाले नहीं हैं. इस दौरान उनका निशाना सपा मुखिया की तरफ था. साथ ही बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ रुपयों की थैली चाहिए, यही वजह है कि बीएसपी अब सिमट कर रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: जिले में ईएसआईसी अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए की कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने जैसे हैं, जो कभी सच नहीं होंगे. साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ रुपयों की थैली चाहिए, यही वजह है कि बीएसपी अब सिमट कर रह गई है.


बता दें कि शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इसके बाद 96 करोड़ की लागत से बनने वाले ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन किया गया.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. 30 बेड के अस्पताल को भविष्य में 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की योजना है. कहा इस अस्पताल के बनने से शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में लगभग दो लाख लाभार्थियों को लाभान्वित हो सकेंगे.

मरीजों के निशुल्क उपचार के साथ निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी. इस अस्पताल में आईसीयू, ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर व फार्मेसी भी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी व योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं. कहा भारत में 13 करोड़ असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसके साथ ही दो लाख का बीमा भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा- हर तरफ सिर्फ योगी ही योगी

वहीं इस दौरान प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देख रहा है, जो कभी पूरे होने वाले नहीं हैं. इस दौरान उनका निशाना सपा मुखिया की तरफ था. साथ ही बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ रुपयों की थैली चाहिए, यही वजह है कि बीएसपी अब सिमट कर रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.