शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने पर यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है.
वृहद रोजगार मेला आयोजित
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शुक्रवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित वृहद रोजगार मेला में पहुंचे थे. यहां उन्होंने बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने पर यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है. यूपी में कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच में कन्फ्यूजन पैदा कर रही है. उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी में न ही कोई लीडरशिप है, न ही उनकी कोई पॉलिसी है. वह सिर्फ टाइम स्पेंड करने वाली फोर्स बनकर रह गई है.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुरः खेत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की जताई जा रही आशंका
दिल्ली की जनता ने बीजेपी को जिताने का संकल्प ले लिया है. क्योंकि पोलिंग स्टेशन पर लोगों की लंबी कतार बीजेपी की जीत का प्रतीक है.
- सुरेश कुमार खन्ना