शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने चोरों के एक गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग का सरगना एमबीए का एक छात्र निकला. साथ ही उसका दूसरा साथी बीटीसी छात्र निकला. पकड़े गए आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने पढ़े-लिखे चारों लुटेरों के पास से डेढ़ दर्जन से ज्यादा मोबाइल, चोरी की बाइक और नकदी बरामद की है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.
गर्लफ्रेंड के लिए करते थे चोरी
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीलीभीत के रहने वाले शातिर लुटेरे शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर चार पढ़े-लिखे युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि चारों युवक अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पकड़ा गया हरिओम नाम का युवक मेरठ से बीटीसी की पढ़ाई कर रहा है. वहीं श्याम सिंह नाम का युवक बरेली से एमबीए का कोर्स कर रहा है. इसके अलावा उनके अन्य साथी मिंटू और तनुज भी निजी फैक्ट्री में काम करते हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग महंगे होटलों में रहने के लिए और गर्लफ्रेंड को महंगे मोबाइल, गिफ्ट देने के लिए लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दो बाइकें, 17 मोबाइल, 20,000 की नकदी, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.