ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, बहन कई दिनों से है लापता - सिंधौली थाना शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:18 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला. युवक रविवार रात से ही गायब था. परिजनों के मुताबिक युवक की बहन पिछले कई दिनों से लापता है. जिसके चलते वह परेशान था. परिजनों का आरोप है कि बेटी को अपने साथ ले जाने वाले लोगों ने ही युवकी की हत्या की है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

घटना थाना सिंधौली के कन्धऊ गांव की है. जहां पंकज यादव रविवार रात से गायब था. सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए, तो पंकज का शव बाग में पेड़ पर लटका हुआ दिखा. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मृतक के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उनकी नाबालिग बेटी को गांव के कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गये थे. इसी बात से युवक नाराज था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले लोगों ने ही युवक की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार कर रही है. जिसके बाद युवकी मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

शाहजहांपुर: जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला. युवक रविवार रात से ही गायब था. परिजनों के मुताबिक युवक की बहन पिछले कई दिनों से लापता है. जिसके चलते वह परेशान था. परिजनों का आरोप है कि बेटी को अपने साथ ले जाने वाले लोगों ने ही युवकी की हत्या की है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

घटना थाना सिंधौली के कन्धऊ गांव की है. जहां पंकज यादव रविवार रात से गायब था. सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए, तो पंकज का शव बाग में पेड़ पर लटका हुआ दिखा. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मृतक के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उनकी नाबालिग बेटी को गांव के कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गये थे. इसी बात से युवक नाराज था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले लोगों ने ही युवक की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार कर रही है. जिसके बाद युवकी मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.