शाहजहांपुर: जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक ने धर्म छिपाकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और फिर ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया. बाद में धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाहनामा पर उसका हस्ताक्षर करा लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और काजी समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है.
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके घर पर आने वाले युवक का नाम मोहम्मद सईद है, जबकि युवक ने अपना नाम सुनील बताया था. युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान अश्लील फोटो भी खींच ली. फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार शौन शोषण किया. पीड़िता का आरोप है कि 10 दिसंबर को युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर जबरन निकाहनामा पर हस्ताक्षर करा लिया.
पीड़िता के अनुसार इसके बाद भी युवक उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता और उसकी मां ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी, तो युवक फरार हो गया. मामले की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री राजेश अवस्थी पीड़िता को लेकर चौक कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
मामले में पीड़िता की ओर से आरोपी मोहम्मद सईद, उसकी मां मुन्नन, बहन यास्मीन, भाई फरीद बाबू, मोहम्मद नवी और तीन अन्य व्यक्तियों के सहित एक काजी एवं दो गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.