ETV Bharat / state

United Spirits Company : शाहजहांपुर में अंग्रेजों के जमाने की शराब फैक्ट्री बंद, धरने पर बैठे कर्मचारी - शाहजहांपुर की खबरें

शाहजहांपुर में ब्रांडेड कंपनी की शराब बनाने वाली फैक्ट्री बंद कर दी गई है. फैक्ट्री के बंद होने के बाद कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है. रोजगार छीने जाने पर कर्मचारियों ने योगी सरकार से उत्पादन शुरू कराने की मांग की है.

etv bharat
धरने पर बैठे कर्मचारी
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 5:46 PM IST

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी.

शाहजहांपुरः जिले में ब्रांडेड कंपनी की शराब बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ उनके ही कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उत्पादन बंद होने के बाद यहां ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है. अपना रोजगार वापस लेने और उत्पादन शुरू करने के लिए कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. रोजगार छीने जाने पर कर्मचारियों ने योगी सरकार से उत्पादन शुरू कराने की मांग की है ताकि उन्हें उनका रोजगार वापस मिल सके.

दरअसल, रोजा थाना क्षेत्र में मैकडॉवेल कंपनी की यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी शराब का उत्पादन करती है. 4 महीने पहले कंपनी ने अचानक उत्पादन बंद कर दिया और ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मदद न मिलने पर अब कर्मचारी फैक्ट्री के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि 'यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी' फैक्ट्री को ठेके पर देना चाहती है और ऐसे में ढाई सौ कर्मचारियों का रोजगार छिन जाएगा. धरना दे रहे हैं कर्मचारियों ने योगी सरकार से मामले में दखल देकर उत्पादन शुरू कराने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करके सरकार लाखों लोगों को रोजगार दे रही है, लेकिन शाहजहांपुर की स्प्रिट कंपनी सैंकड़ों लोगों का रोजगार छीन रही है.

आपको बता दें कि यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी ने अपना उत्पादन 1870 में शुरू किया था, उस समय यहां कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था. इसके साथ ही जिन लोगों की जमीन फैक्ट्री ने अधिग्रहण में ली थी उनके परिवार के लोगों को भी फैक्ट्री में स्थायी नौकरी पर रखा गया था. अंग्रेजों के समय की फैक्ट्री में उत्पादन 4 महीने से उत्पादन को बंद कर दिया गया है और फैक्ट्री के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गई है. इसके चलते 250 कर्मचारी अपना और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह का कहना है कि वह कई बार धरना स्थल पर गए हैं और लोगों को समझाया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि 21 फरवरी को उनकी मीटिंग लेबर कमिश्नर से होने जा रही है. इसके बाद इस मामले में निष्कर्ष निकालने की बात कही जा रही है.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में ब्रांडेड शराब फैक्ट्री ने 400 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी.

शाहजहांपुरः जिले में ब्रांडेड कंपनी की शराब बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ उनके ही कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उत्पादन बंद होने के बाद यहां ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है. अपना रोजगार वापस लेने और उत्पादन शुरू करने के लिए कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. रोजगार छीने जाने पर कर्मचारियों ने योगी सरकार से उत्पादन शुरू कराने की मांग की है ताकि उन्हें उनका रोजगार वापस मिल सके.

दरअसल, रोजा थाना क्षेत्र में मैकडॉवेल कंपनी की यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी शराब का उत्पादन करती है. 4 महीने पहले कंपनी ने अचानक उत्पादन बंद कर दिया और ढाई सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मदद न मिलने पर अब कर्मचारी फैक्ट्री के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि 'यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी' फैक्ट्री को ठेके पर देना चाहती है और ऐसे में ढाई सौ कर्मचारियों का रोजगार छिन जाएगा. धरना दे रहे हैं कर्मचारियों ने योगी सरकार से मामले में दखल देकर उत्पादन शुरू कराने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करके सरकार लाखों लोगों को रोजगार दे रही है, लेकिन शाहजहांपुर की स्प्रिट कंपनी सैंकड़ों लोगों का रोजगार छीन रही है.

आपको बता दें कि यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी ने अपना उत्पादन 1870 में शुरू किया था, उस समय यहां कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था. इसके साथ ही जिन लोगों की जमीन फैक्ट्री ने अधिग्रहण में ली थी उनके परिवार के लोगों को भी फैक्ट्री में स्थायी नौकरी पर रखा गया था. अंग्रेजों के समय की फैक्ट्री में उत्पादन 4 महीने से उत्पादन को बंद कर दिया गया है और फैक्ट्री के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गई है. इसके चलते 250 कर्मचारी अपना और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह का कहना है कि वह कई बार धरना स्थल पर गए हैं और लोगों को समझाया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि 21 फरवरी को उनकी मीटिंग लेबर कमिश्नर से होने जा रही है. इसके बाद इस मामले में निष्कर्ष निकालने की बात कही जा रही है.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में ब्रांडेड शराब फैक्ट्री ने 400 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया

Last Updated : Feb 20, 2023, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.