ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर किसान यूनियन ने थानों का किया घेराव - kisan union workers protested in shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गन्ना के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान यूनियन ने कई थानों का घेराव किया. जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने किसानों के बकाए का जल्द भुगतान करने की बात कही है.

shahjahanpur samachar
किसान यूनियन ने थानों का किया घेराव.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:32 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में किसान यूनियन ने गन्ना के बकाया भुगतान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा और कई थानों का घेराव किया. किसान यूनियन ने धमकी दी है कि अगर जल्द ही गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को नहीं दिया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा.

'जल्द हो गन्ना का बकाया भुगतान'
जिले में गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है, जिसको लेकर किसान लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं. किसानों का भुगतान न होने पर सोमवार को किसान यूनियन किसानों के साथ थाना बंडा, थाना रामचंद्र मिशन और थाना तिलहर का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को कर दिया जाए, वरना किसान यूनियन चक्का जाम करेगी.

जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
किसान यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि गन्ने का पूरा भुगतान किया जाए, साथ में जितनी देरी हुई है, उसका ब्याज भी दिया जाए. उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को दिया गया है.

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि किसान यूनियन का बजाज चीनी मिल पर गन्ने भुगतान को लेकर काफी पैसा बकाया है. अभी 35 प्रतिशत ही गन्ना भुगतान हो पाया है. इस मामले में शासन को अवगत कराया जा रहा है.

शाहजहांपुर: जिले में किसान यूनियन ने गन्ना के बकाया भुगतान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा और कई थानों का घेराव किया. किसान यूनियन ने धमकी दी है कि अगर जल्द ही गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को नहीं दिया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा.

'जल्द हो गन्ना का बकाया भुगतान'
जिले में गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है, जिसको लेकर किसान लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं. किसानों का भुगतान न होने पर सोमवार को किसान यूनियन किसानों के साथ थाना बंडा, थाना रामचंद्र मिशन और थाना तिलहर का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को कर दिया जाए, वरना किसान यूनियन चक्का जाम करेगी.

जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
किसान यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि गन्ने का पूरा भुगतान किया जाए, साथ में जितनी देरी हुई है, उसका ब्याज भी दिया जाए. उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को दिया गया है.

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि किसान यूनियन का बजाज चीनी मिल पर गन्ने भुगतान को लेकर काफी पैसा बकाया है. अभी 35 प्रतिशत ही गन्ना भुगतान हो पाया है. इस मामले में शासन को अवगत कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.