शाहजहांपुरः शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने मातहतों को कड़े निर्देश दे चुके हैं. कांवड़ियों को धार्मिक मदद देने के लिए 10 कांवड़ बाइक रवाना की है. ये बाइक्स कांवड़ियों को सुरक्षा तो देंगी ही साथ ही उन्हें धार्मिक और चिकित्सकीय मदद भी मुहैया कराएगी.
क्या है पूरा मामला-
- सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है.
- कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरे रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर 10 कांवड़ बाइक को रवाना किया.
- जो कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ धार्मिक मदद भी करेगी.
अभी प्रयोग के तौर पर 10 बाइक रवाना की गई हैं. जैसे-जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे और भी कावड़ बाइक रवाना की जाएगी.
-इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी