शाहजहांपुर: यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने 1 फरवरी को शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह की जीत के लिए वोट मांगे थे और कहा था कि उन्हें जिताइए नहीं तो मैं मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा. जतिन प्रसाद के इस बयान को लेकर तिलहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा.
जतिन प्रसाद के इस बयान पर सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने कहा है कि शाहजहांपुर में बीजेपी सभी सीटों पर हारेगी और जितिन प्रसाद सहित बीजेपी के सभी नेताओं को मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर रोशन लाल वर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी जितिन प्रसाद को करारी शिकस्त दी थी और तीसरी बार क्षेत्र से विधायक बने थे. हाल ही में उन्होंने बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामा लिया.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : आजाद समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
गुरुवार को सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने सिख समुदाय के लोगों के बीच में जाकर वोट देने की अपील की. रोशन लाल वर्मा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वो भारी मतों से जीत हासिल करेंगे और चौथी बार विधायक बनेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप