ETV Bharat / state

दो महीने में पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे: मंत्री जितिन प्रसाद

लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को जलालाबाद में क्षतिग्रस्त कोलाघाट पुल का निरीक्षण किया. लोगों के आवागमन में हो रही दिक्कत को देखते हुए एक अतिरिक्त पैंटून पुल के निर्माण और पुल के जल्दी निर्माण के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 7:52 PM IST

शाहजहांपुर: लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गिरे हुए कोलाघाट पुल का निरीक्षण किया. जितिन प्रसाद ने इस दौरान जिम्मेदार अफसरों को पुल के गिरने की जांच और जल्द ही पुल बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार को जलालाबाद क्षेत्र में गंगा, राम रामगंगा और बहेगुल नदी पर बने 2 किलोमीटर लंबे पुल का निरीक्षण किया. 2 किलोमीटर लंबा यह पुल 6 महीने पहले गिर गया था. इससे 2 तहसीलों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरीके से टूट गया है. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

जितिन प्रसाद ने पुल के गिरने के जांच और जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सपा सरकार में बना ये पुल 10 साल के अंदर ही गिर गया जो भ्रष्टाचार की पोल खोलता है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.पूरे उत्तर प्रदेश में 2 महीने के अंदर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा और आम लोगों को राहत दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गिरे हुए कोलाघाट पुल का निरीक्षण किया. जितिन प्रसाद ने इस दौरान जिम्मेदार अफसरों को पुल के गिरने की जांच और जल्द ही पुल बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार को जलालाबाद क्षेत्र में गंगा, राम रामगंगा और बहेगुल नदी पर बने 2 किलोमीटर लंबे पुल का निरीक्षण किया. 2 किलोमीटर लंबा यह पुल 6 महीने पहले गिर गया था. इससे 2 तहसीलों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरीके से टूट गया है. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

जितिन प्रसाद ने पुल के गिरने के जांच और जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सपा सरकार में बना ये पुल 10 साल के अंदर ही गिर गया जो भ्रष्टाचार की पोल खोलता है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.पूरे उत्तर प्रदेश में 2 महीने के अंदर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा और आम लोगों को राहत दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.