शाहजहांपुरः जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी का तबादला हो जाने के बाद आज नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शाहजहांपुर जिले का चार्ज संभाला. 2016 के आईएएस इंद्र विक्रम सिंह नोएडा प्राधिकरण करण से ट्रांसफर होकर यहां आए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं और सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को कड़ाई से पूरा किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के जल संचयन अभियान और स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जाने की बात कही.
शासन के मंशा वाले सभी कामों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा. साथ ही जल संचयन और स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम में तेजी लाकर शाहजहांपुर के नाम को सुर्खियों में लाया जाएगा.
-इंद्र विक्रम सिंह, डीएम