शाहजहांपुर: जिले की पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने शराब की 410 पेटियां बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. खास बात ये है कि महंगे ब्रांड की शराब को तस्कर ट्रक के केबिन में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे.
दरअसल, सेहरामऊ दक्षिण थाना पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब के नंबर का ट्रक बिहार की ओर जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया. ट्रक की जांच करने पर 410 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दो शराब तस्करों गुरप्रीत सिंह और प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
खास बात ये है कि महंगे प्रीमियम ब्रांड की शराब को तस्कर ट्रक के केबिन में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह हरदोई से शाहजहांपुर रास्ता बदलकर जा रहे थे. बिहार में इस शराब की सप्लाई की जानी है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से गहन पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क पता लगाने की बात कह रही है. पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि सेहरामऊ पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने दो शराब तस्करों गुरप्रीत सिंह और प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मामले में सेहरामऊ दक्षिणी थाना पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.