शाहजहांपुर: जिले के चौक थाना क्षेत्र में बीते बुधवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आता था और वह पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक को बीती रात बाइक सवार हथियारबंद युवकों ने गोली मार दी.
- घायल युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आता था और वह पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था.
- जब पति ने नंबर के बारे में पता किया तो वह नंबर उसी की वर्कशॉप में काम करने वाले मोहल्ले के युवक का निकला.
- पति ने उसे पत्नी के फोन पर दोबारा कॉल न करने के लिए धमकाया था.
- इसी बात से नाराज होकर युवक ने पति को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
- पीड़ित ने बताया कि बुधवार देर रात जब घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अनस ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी.