शाहजहांपुरः राजधानी लखनऊ में शुरू हुई तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शाहजहांपुर के होटल ग्रांड में लाइव टेलीकास्ट के दौरान जिले भर के इन्वेस्टर्स और अधिकारी शामिल हुए. शाहजहांपुर से 500 करोड़ के निवेश का टारगेट में जिला प्रशासन और उद्यमियों के सहयोग से यह निवेश बढ़कर 6 हजार करोड़ 88 लाख का हो गया. निवेशकों ने बताया कि यह यूपीसीडा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के जरिए लगभग 10758 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
शाहजहांपुर से 100 उद्यमियों को लखनऊ में आयोजित समिट में शामिल होने का मौका मिला था. जबकि बाकी उद्यमीयियों को लाइव टेलीकास्ट जरिए होटल ग्रांड से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से जोड़ा गया था. होटल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी अभय सिंह ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सार्थक निवेश हेतु बेहतर प्रयास किए गए हैं. जिससे निवेश का अधिकतम लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. उसी प्रकार सभी को विश्वास कि शाहजहांपुर सर्वोत्तम महानगर बनेगा. कार्यक्रम के दौरान उद्यमी डॉ केशव ने बताया कि शाहजहांपुर में निवेश की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि जिसमें प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से रोड कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावनाएं बनी हैं. उन्होंने बताया कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाए जाने की योजना है.
मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्यमी विनय अग्रवाल ने सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इससे उद्यमियों को और अधिक सुगमता के साथ निवेश के अवसर मिल सकेंगे. वहीं, रियल स्टेट में कार्य करने वाले उद्यमी प्रिंस गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा उद्यमियों की सहूलियत और फायदे के लिए किया गया यह एक उत्कृष्ट कार्य है. एक ही विंडो के माध्यम से सभी एनओसी मिलने सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाती हैं. शिक्षा से जुडे़ उद्यमी रोहित गोयल ने कहा कि शिक्षा को भी इसमें शामिल किया गया है. इसी के चलते प्राइमरी स्तर पर संचालित विद्यालय को बड़ा करने हेतु उन्होंने निवेश किया है. इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- Shivpal Yadav बोले, समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर अधिकारियों को सिखाएंगे काम का तरीका