शाहजहांपुर: जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली है. यहां के बंडा थाना क्षेत्र के इलाके में पहले तेज बारिश हुई. उसके बाद भारी ओलावृष्टि शुरू हो गई. शुरुआती दौर में ओले छोटे-छोटे गिरे. उसके बाद अचानक ओले का आकार बढ़ गया, जिसकी चोट से बचने के लिए लोग छत तलाशते नजर आए. मंडी में किसानों का धान भी बारिश और ओलावृष्टि में भीग गया गया. फिलहाल ओलावृष्टि और बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: मुस्लिम मंच ने रामलला को भेंट की 60 फीट की चुनरी
जिले में बारिश जोरों से हो रही है साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जिससे धान और गन्ने की फसल को नुकसान होने का अंदेशा है. मंडियों में किसानों का धान पड़ा हुआ है, जिस पर बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ गई है. किसान इस बेमौसम हुई बारिश से मुसीबत में पड़ गए हैं.
-राकेश, स्थानीय