शाहजहांपुर: जिले में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डेंगू और मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है, जिससे लोगों को बचाया जा सके. दरअसल, जिले में अभी संचारी रोग फैला हुआ है. इसके बाद डेंगू को लेकर जिले को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनवाया है, जिसमें सभी बेड पर मच्छरदानी को लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बारिश के मौसम में डेंगू का मच्छर तेजी से पनपता है और खास तौर पर साफ पानी में पैदा होता है, जो दिन में काटता है. डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों का कहना है कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. घरों में कहीं पर भी खुले स्थान पर पानी न जमा होने दें.
डेंगू को लेकर अलर्ट जारी-
- जिले में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
- डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- एक टीम बनाकर लोगों के घर भेजा जा रहा है.
- इसमें मलेरिया विभाग के डॉक्टरों को लगाया गया है.
- यह टीम लोगों के घरों पर जमा हो रहे पानी और कूलर में पानी को चेक करेगी.
- अगर डेंगू का लार्वा दिखता है तो उसे नष्ट करेगी.
- वहीं लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
- जिसमें क्या करें, क्या न करें बताया गया है.
- इससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके.