ETV Bharat / state

बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 16 बच्चों को जीआरपी ने ट्रेन से रेस्क्यू किया - एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रेन से बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 16 बच्चों को रेलवे पुलिस ने रेस्क्यू किया है. बच्चों के साथ में 10 मौलाना भी थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

जीआरपी शाहजहांपुर.
जीआरपी शाहजहांपुर.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 12:55 AM IST

शाहजहांपुरः बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 16 बच्चों को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से गुरुवार को रेस्क्यू किया है. बच्चों को पश्चिमी बंगाल से पंजाब के भटिंडा ले जाया जा रहा था. बच्चों के साथ में 10 मौलाना भी साथ में जा रहे थे. फिलहाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ऑल बाल संरक्षण आयोग और जीआरपी सभी से पूछताछ कर रही है.

16 बच्चों को जीआरपी ने ट्रेन से रेस्क्यू किया.

दरअसल, जीआरपी शाहजहांपुर को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दिल्ली से सूचना मिली थी कि अवध-असम एक्सप्रेस में कई बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहा है. सूचना के बाद जीआरपी, बाल संरक्षण सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने गुरुवार सुबह 9 बजे ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. इसके बाद अलग-अलग कोच में से 16 बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारा गया. बच्चों के साथ में 10 मौलाना भी सफर कर रहे थे. पूछताछ में बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं मौलानाओं का कहना है कि वह बच्चों के अभिभावक हैं. सभी लोग किशनगंज, पश्चिम बंगाल से पंजाब के भटिंडा जिले में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह वहां मजदूरी करते हैं और बच्चे मदरसों में रहकर वहां पढ़ाई करेंगे.वहीं, बाल संरक्षण और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम भी बच्चों और उनके साथ जा रहे पुरुषों से गहन पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें-पूर्व साक्षरता निदेशक संजय सिन्हा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस ने शुरू की जांच

जीआरपी थाना प्रभारी फैज़ल-उल-रहमान का कहना है कि चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर अवध-असम ट्रेन को रोका गया था. जिसमें से 16 बच्चों के साथ 10 लोग मिले हैं. प्रथम दृश्यता मामला चाइल्ड लेबर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुरः बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 16 बच्चों को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से गुरुवार को रेस्क्यू किया है. बच्चों को पश्चिमी बंगाल से पंजाब के भटिंडा ले जाया जा रहा था. बच्चों के साथ में 10 मौलाना भी साथ में जा रहे थे. फिलहाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ऑल बाल संरक्षण आयोग और जीआरपी सभी से पूछताछ कर रही है.

16 बच्चों को जीआरपी ने ट्रेन से रेस्क्यू किया.

दरअसल, जीआरपी शाहजहांपुर को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दिल्ली से सूचना मिली थी कि अवध-असम एक्सप्रेस में कई बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहा है. सूचना के बाद जीआरपी, बाल संरक्षण सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने गुरुवार सुबह 9 बजे ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. इसके बाद अलग-अलग कोच में से 16 बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारा गया. बच्चों के साथ में 10 मौलाना भी सफर कर रहे थे. पूछताछ में बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं मौलानाओं का कहना है कि वह बच्चों के अभिभावक हैं. सभी लोग किशनगंज, पश्चिम बंगाल से पंजाब के भटिंडा जिले में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह वहां मजदूरी करते हैं और बच्चे मदरसों में रहकर वहां पढ़ाई करेंगे.वहीं, बाल संरक्षण और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम भी बच्चों और उनके साथ जा रहे पुरुषों से गहन पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें-पूर्व साक्षरता निदेशक संजय सिन्हा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस ने शुरू की जांच

जीआरपी थाना प्रभारी फैज़ल-उल-रहमान का कहना है कि चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर अवध-असम ट्रेन को रोका गया था. जिसमें से 16 बच्चों के साथ 10 लोग मिले हैं. प्रथम दृश्यता मामला चाइल्ड लेबर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.