ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का एक दिवसीय दौरा कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:28 PM IST

शाहजहांपुर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी. वह विनोवा सेवा आश्रम के 40वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो).
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो).

शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंच रही हैं. राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्यपाल तहसील सदर के विनोवा सेवा आश्रम बरतारा के 40वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगीं. इस दौरान वह महिला किसानों और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगी. साथ ही राज्यपाल जिले में गोद लिए गए टीवी मरीजों से भी बातचीत करेंगी.

आश्रम के संस्थापन रमेश भैया ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा विनोबा सेवा आश्रम परिसर में पहुंचेगी. आश्रम के परिसर में हैलीपैड भी बनाया गया है. इसके बाद राज्यपाल त्रिमाता उपासना कुटीर में 25 किसान महिला से बातचीत करेंगी. इस दौरान वह जैविक खेती और केंचुए से खाद बनाने की प्रक्रिया भी देखेंगी. महिला किसानों और किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद वह छात्राओं को भी संबोधित करेंगी. वह दोपहर बाद तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंच रही हैं. राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्यपाल तहसील सदर के विनोवा सेवा आश्रम बरतारा के 40वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगीं. इस दौरान वह महिला किसानों और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगी. साथ ही राज्यपाल जिले में गोद लिए गए टीवी मरीजों से भी बातचीत करेंगी.

आश्रम के संस्थापन रमेश भैया ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा विनोबा सेवा आश्रम परिसर में पहुंचेगी. आश्रम के परिसर में हैलीपैड भी बनाया गया है. इसके बाद राज्यपाल त्रिमाता उपासना कुटीर में 25 किसान महिला से बातचीत करेंगी. इस दौरान वह जैविक खेती और केंचुए से खाद बनाने की प्रक्रिया भी देखेंगी. महिला किसानों और किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद वह छात्राओं को भी संबोधित करेंगी. वह दोपहर बाद तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.