ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः एटीएम बदलकर चूना लगाने वाले चार ठग गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले की खुदागंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग एटीएम बदलकर ठगी किया करते थे, जिनके पास से कई असलहे और सिम के अलावा एटीएम कार्ड भी मिले हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:54 PM IST

शाहजहांपुरः एटीएम बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को खुदागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र और नकदी समेत अन्य समान बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार तक गाड़ी से घूमकर वारदात को अंजाम देते थे.


हिमाचल से मिला था इनपुट
शाहजहांपुर पुलिस को हिमाचल प्रदेश से इनपुट मिला था कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग की लोकेशन शाहजहांपुर में मिल रही है. उसी क्रम में एटीएम के सामने कई टीम मुस्तैद कर दी गई. खुदागंज थाना भी सक्रिय था, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और गैंग के 4 सदस्य राजेश, मीनू , कृष्ण और बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह वारदात को देते थे अंजाम
गिरफ्तार सभी अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं और इनके कब्जे से कार, हथियार, भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी लोग कार से ही घटना को अंजाम देते थे. कार किसी भी एटीएम के सामने खड़ी कर देते थे. ड्राइवर कार में बैठा रहता था और दो लोग एटीएम के अंदर जाते थे एक एटीएम के बाहर खड़ा रहता था. जैसे ही कोई भोला भाला इंसान पैसे निकालने आता था, उसका एटीएम पिन देख लेते थे और उसको बातों में गुमराह करके उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. उसके बाद उसी एटीएम से या अन्य किसी एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे.

तलाशी में मिले असलहे
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बीती रात खुदागंज पुलिस टीम मझला रोड पर मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली नम्बर की एक लग्जरी कार आती दिखाई दी. इसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सवार लोगों के पास असलहा बरामद हुए. पुलिस टीम उन कार सवार चारों युवकों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई. कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

शाहजहांपुरः एटीएम बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को खुदागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र और नकदी समेत अन्य समान बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार तक गाड़ी से घूमकर वारदात को अंजाम देते थे.


हिमाचल से मिला था इनपुट
शाहजहांपुर पुलिस को हिमाचल प्रदेश से इनपुट मिला था कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग की लोकेशन शाहजहांपुर में मिल रही है. उसी क्रम में एटीएम के सामने कई टीम मुस्तैद कर दी गई. खुदागंज थाना भी सक्रिय था, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और गैंग के 4 सदस्य राजेश, मीनू , कृष्ण और बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह वारदात को देते थे अंजाम
गिरफ्तार सभी अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं और इनके कब्जे से कार, हथियार, भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी लोग कार से ही घटना को अंजाम देते थे. कार किसी भी एटीएम के सामने खड़ी कर देते थे. ड्राइवर कार में बैठा रहता था और दो लोग एटीएम के अंदर जाते थे एक एटीएम के बाहर खड़ा रहता था. जैसे ही कोई भोला भाला इंसान पैसे निकालने आता था, उसका एटीएम पिन देख लेते थे और उसको बातों में गुमराह करके उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. उसके बाद उसी एटीएम से या अन्य किसी एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे.

तलाशी में मिले असलहे
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बीती रात खुदागंज पुलिस टीम मझला रोड पर मंदिर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली नम्बर की एक लग्जरी कार आती दिखाई दी. इसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सवार लोगों के पास असलहा बरामद हुए. पुलिस टीम उन कार सवार चारों युवकों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई. कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.