ETV Bharat / state

पांच करोड़ की अफीम के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार - अफीम के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत थाना बंडा ने पुलिस सुनासीर नाथ मंदिर के पास अफीम तस्करों को गिरफ्तार (opium smugglers arrested) किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:16 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में यूपी पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ चार अंतरजनपदीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार (opium smugglers arrested) किया है. पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

दरअसल, थाना बंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर सुनासीर मंदिर के आस-पास बड़ी सप्लाई करने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उनके पास से फाइन क्वालिटी की पांच किलो अफीम बरामद हुई. अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अफीम तस्कर बरेली के रहने वाले हैं. यह लोग झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कर रहे थे. अफीम तस्करों के लोकल स्तर पर किन-किन लोगों से तार जुड़े हैं इस बात को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर: नौटंकी देख रहे ग्रामीणों के ऊपर चढ़ाया ट्रक, दो की मौत और छह घायल

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत थाना बंडा ने पुलिस सुनासीर नाथ मंदिर के पास अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कमल हसन, सब्बू, हरद्वारी, मीर हसन को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्तों के पास से पांच किलो फाइन अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें : CM योगी का कानून व्यवस्था पर सख्त रवैया, महिला अपराध के मामले में कार्रवाई बने नजीर

शाहजहांपुर : जिले में यूपी पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ चार अंतरजनपदीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार (opium smugglers arrested) किया है. पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

दरअसल, थाना बंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर सुनासीर मंदिर के आस-पास बड़ी सप्लाई करने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उनके पास से फाइन क्वालिटी की पांच किलो अफीम बरामद हुई. अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अफीम तस्कर बरेली के रहने वाले हैं. यह लोग झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कर रहे थे. अफीम तस्करों के लोकल स्तर पर किन-किन लोगों से तार जुड़े हैं इस बात को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर: नौटंकी देख रहे ग्रामीणों के ऊपर चढ़ाया ट्रक, दो की मौत और छह घायल

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत थाना बंडा ने पुलिस सुनासीर नाथ मंदिर के पास अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कमल हसन, सब्बू, हरद्वारी, मीर हसन को गिरफ्तार किया है. चारों अभियुक्तों के पास से पांच किलो फाइन अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें : CM योगी का कानून व्यवस्था पर सख्त रवैया, महिला अपराध के मामले में कार्रवाई बने नजीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.