शाहजहांपुरः जिले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस ने शनिवार को पांच अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार करते हुए मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है. फिलहाल पुलिस ने सभी तस्करों को एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
क्राइम ब्रांच और थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से अंतर्जनपदीय मादक पदार्थों के तस्कर रिंग रोड के पास से गुजरने वाले हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेराबंदी करके कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर 850 ग्राम चरस और 8 किलो 335 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें-नशे के सामान की करने जा रहे थे तस्करी, STF ने 3 को दबोचा
क्राइम ब्रांच ने कार के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कई मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़े गए तस्कर दिनेश जायसवाल, लालू यादव, मनीष कुमार, सूरज बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं, जबकि अजय शाहजहांपुर का है. ये सभी तस्कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चरस और गांजे की सप्लाई करते हैं. पूछताछ में इस गिरोह ने कुछ और सदस्यों के नाम क्राइम ब्रांच को बताए हैं, जिनक गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच बाराबंकी रवाना हो गई है.
गिरफ्तार किया गया तस्कर दिनेश जयसवाल बाराबंकी जिले का रहने वाला है, जोकि चरस और गांजा तस्करी के गिरोह का सरगना है. दिनेश ने कई जिले में लोगों को 3000 से 5000 रुपये पर वेतन रखा है,जो अफीम और गांजे को भांग के बिक्री काउंटर पर चोरी-छिपे बेचते थे. दिनेश ने कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क बना रखा है. फिलहाल सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है.
-एस. आनंद, पुलिस अधीक्षक