शाहजहांपुर: जनपद में एक थाने की पुलिस और बिजली घर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. 24 घंटे में मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधायक के ड्राइवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल गुरुवार देर रात थाना निगोही क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र में पूर्व प्रधान सैकड़ों ग्रमीणों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो ग्रमीण विधायक रोशनलाल के ड्राइवर महेंद्र को लेकर बिजली समस्या का समाधान कराने पहुंचे थे. यहां बातचीत के दौरान महेंद्र का विभाग के कर्मचारियों से विवाद हो गया, जिसके बाद बिजली घर के अंदर मारपीट शुरू हो गई.
इस घटना में दो विद्युत कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया. थाना प्रभारी के समझाने के बाद भी ग्रमीण नहीं माने और पुलिस पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे चलाने लगे. इस हमले मे निगोही थाना प्रभारी गोविंद सिंह सहित 6 पुलिस वाले बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस बीच ग्रमीण थाना प्रभारी का सरकारी सीयूजी नंबर का मोबाइल भी छीन कर ले गए.
इसके बाद विद्युत विभाग के जेई गजेंद्र ने हमले से संबंधित तहरीर निगोही थाने में दी. साथ ही निगोही थाने के पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की भी एफआईआर लिखी गई. इस मामले में 8 लोग नामजद और 50 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर घटना के वीडियो के आधार पर विधायक के ड्राइवर समेत 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि को कुछ लोगों ने बिजली उपकेंद्र निगोही में बिजलीकर्मियों व निगोही थाना पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इस संबंध में अवर अभियंता श्री गजेंद्र पाल और SHO निगोही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में विधायक के ड्राइवर समेत 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.