शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. वित्त मंत्री ने जनता से अपील की कि लोग नगर निकाय के चुनाव में विकास के नाम पर बीजेपी को वोट करें.
जनसभा का आयोजन पुवायां में हुआ था जहां वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी संजू गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद संजू गुप्ता के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि बजट के दौरान नई बनाई गई नगर पंचायत के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जा चुका है.
इसके अलावा आदर्श नगर पंचायतों के विकास के लिए भी 900 करोड़ का बजट जारी किया गया. साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़कों के लिए भी 500 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया. उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र का विकास किसी भी प्रदेश और राष्ट्र की गति तेज करता है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोगों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश की जनता नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को विकास के नाम पर वोट करें.
यह भी पढ़ें: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल और सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की कैद
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक, कहा- इससे बड़ा कष्ट का दिन जीवन में नहीं आया