शाहजहांपुरः जिले में शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. सुरेश कुमार खन्ना का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कानपुर हिंसा को लेकर पीएफआई का नाम आने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंसा और दंगा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के लिए एक बेहतरीन माहौल बनाया है. जिसकी वजह से देश के तमाम इन्वेस्टर उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आ रहे हैं. कल हुए ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी में 1,406 परियोजनाओं पर 80,224 करोड़ का इन्वेस्ट हुआ है, जो उत्तर प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में भी 600 से 1,000 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लगाई जाएगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को बताया नौजवानों को चिढ़ाने का उत्सव
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप