शाहजहांपुरः वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार अपना ही घर नहीं बचा पाई. जिसका खामियाजा आज सब के सामने है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत पकड़ बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव जीतने के बाद अगले चुनाव की तैयारियों में जुट जाती है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी जीत पक्की है.
दरअसल, एक निजी कार्यक्रम के शिरकर करने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि वे अपना घर संभाल नहीं पाए, जिन विधायकों ने उनको मुख्यमंत्री बनाया था उनको सम्मान भी नहीं दे पाए. इस बात का रोष महाराष्ट्र के विधायकों में है.
पढ़ेंः सीएम योगी ने 11 लाख लोगों को दिया उनके घर का मालिकाना हक
वहीं, उन्होंने केंद्रीय व्यय विभाग ने प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना के आगे वितरण करने पर वित्तीय बोझ बढ़ने की बात कही है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीति और नियत साफ है. उत्तर प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. ऐसे में जहां जरूरत होगी, वहां योजनाएं लागू रहेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप