ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 2 किसान ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्महत्या की कोशिश, जानें मामला - पेट्रोल छिड़ककर की आत्महत्या

शाहजहांपुर में सोलर प्लांट के कर्मचारी जबरन खेत पर कब्जा करना चाह रहे थे, जिससे परेशान होकर दो किसानों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.

etv bharat
शाहजहांपुर में 2 किसान
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:44 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में दो किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए पुलिस और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने किसी तरह किसानों को आग लगने से बचाया. आरोप है कि किसानों की जमीन पर सोलर प्लांट के कर्मचारी जबरन खेत पर कब्जा करना चाहते थे. किसानों ने पुलिस और राजस्व कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, हालत बिगड़ने पर दोनों किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना खुटार क्षेत्र (Police Station Khutar Area) के बिजोरा बिजोरिया गांव (Bijora Bijoria Village) की है. जहां एक निजी कंपनी क्षेत्र में बड़ा सोलर पावर प्लांट (solar power plant) लगा रही है. इसी इलाके के रहने वाले रतन सिंह का आरोप है कि प्लांट कंपनी के कर्मचारी जबरन उसके खेत से पावर केबल निकालना चाहते हैं. साथ ही उसके खेत पर भी कब्जा करना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस और नायब तहसीलदार किसान के खेत में पावर केबल डालने लगे. विरोध करने पर आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रतन सिंह की पिटाई कर दी. इससे आहत होकर रतन सिंह और उसके बेटे ने पुलिस के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया.

यह भी पढे़ं- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

जैसे ही दोनों ने आग लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने किसानों से माचिस छीन ली. वरना बड़ा हादसा हो जाता. लेकिन पेट्रोल छिड़कने से दोनों किसानों की हालत बिगड़ गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक किसान की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद से पुलिस और राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है.

शाहजहांपुर: जनपद में दो किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए पुलिस और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने किसी तरह किसानों को आग लगने से बचाया. आरोप है कि किसानों की जमीन पर सोलर प्लांट के कर्मचारी जबरन खेत पर कब्जा करना चाहते थे. किसानों ने पुलिस और राजस्व कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, हालत बिगड़ने पर दोनों किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना खुटार क्षेत्र (Police Station Khutar Area) के बिजोरा बिजोरिया गांव (Bijora Bijoria Village) की है. जहां एक निजी कंपनी क्षेत्र में बड़ा सोलर पावर प्लांट (solar power plant) लगा रही है. इसी इलाके के रहने वाले रतन सिंह का आरोप है कि प्लांट कंपनी के कर्मचारी जबरन उसके खेत से पावर केबल निकालना चाहते हैं. साथ ही उसके खेत पर भी कब्जा करना चाहते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस और नायब तहसीलदार किसान के खेत में पावर केबल डालने लगे. विरोध करने पर आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रतन सिंह की पिटाई कर दी. इससे आहत होकर रतन सिंह और उसके बेटे ने पुलिस के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया.

यह भी पढे़ं- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

जैसे ही दोनों ने आग लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने किसानों से माचिस छीन ली. वरना बड़ा हादसा हो जाता. लेकिन पेट्रोल छिड़कने से दोनों किसानों की हालत बिगड़ गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक किसान की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद से पुलिस और राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.