शाहजहांपुर: जिले में किसान यूनियन ने सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया. किसान यूनियन ने ब्लॉक में एक फांसी का फंदा लटकाया, जिसमें किसान यूनियन के एक नेता ने फांसी लगाने की भी कोशिश की. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नेता को बचा लिया. वहीं दूसरा किसान नेता मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा.
किसान नेता ने की आत्महत्या करने की कोशिश
जिले के सिधौली ब्लॉक में तैनात सचिव राजीव श्रीवास्तव पर महिला किसान नेता से अभद्रता करने का आरोप लगा है. तबादला होने के बाद सेक्रेटरी दोबारा उसी ब्लॉक में वापस आ गया था. सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक में हंगामा शुरू कर दिया.
किसान यूनियन ने पहले पेड़ से फांसी का फंदा लटकाया, जिसमें एक किसान यूनियन के कार्यकर्ता रामेश्वर धाम कठेरिया ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना के दौरान आसपास इलाकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसान यूनियन के नेता को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद गुस्साए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में ताला डालकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया.
किसानों की मांग है कि आरोपी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उसका तबादला किया जाए. वहीं दूसरा किसान नेता यदुवीर सिंह सिधौली ब्लाक में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. लगभग ढाई घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एसडीएम के ठोस आश्वासन पर किसान नेता को नीचे उतारा गया.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: डिफेंस एक्सपो से ओसीएफ एक्सटेंशन की जगी उम्मीद
इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. इस मामले में सचिव दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी. किसान को सकुशल टॉवर से नीचे उतार लिया गया है.
-सौरभ, भट्ट, एसडीएम