शाहजहांपुर: सिधौली थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. किसान का शव गांव के ही पास खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, घटना सिधौली थाना क्षेत्र के बारापुर गांव की है, जहां के रहने वाले किसान गुड्डू सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. जब गुड्डू घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने गुड्डू की तलाश शुरू की. इस दौरान जब घरवाले खेत पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ गुड्डू का शव पड़ा मिला.
गुड्डू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. शव के पास में ही एक धारदार चाकू और चप्पल पड़ी मिली. हत्या क्यों और किसने की है, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि सिधौली थाना क्षेत्र के बारापुर गांव में 45 साल के गुड्डू की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. इस मामले में गहन पूछताछ चल रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.