ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - किसान की हत्या

शाहजहांपुर में पिछले 72 घंटे में लगातार ताबड़तोड़ तीन हत्याएं होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को भी एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.

किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:18 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. यहां आज लगातार तीसरे दिन एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है. वहीं हत्या से नाराज परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी की कई एकड़ फसल नष्ट कर दी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.

दरअसल बंडा क्षेत्र के गुनाह खमरिया गांव के रतिराम का पड़ोसी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आठ दिन पहले ही खेत की पैमाइश भी की गई थी. वहीं आज जब रतिराम अपने खेत पर पहुंचा तो कृष्ण कुमार के बेटे भुल्लन ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दिनदहाड़े किसान रतीराम को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.

शाहजहांपुर : जिले में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. यहां आज लगातार तीसरे दिन एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है. वहीं हत्या से नाराज परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी की कई एकड़ फसल नष्ट कर दी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.

दरअसल बंडा क्षेत्र के गुनाह खमरिया गांव के रतिराम का पड़ोसी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आठ दिन पहले ही खेत की पैमाइश भी की गई थी. वहीं आज जब रतिराम अपने खेत पर पहुंचा तो कृष्ण कुमार के बेटे भुल्लन ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दिनदहाड़े किसान रतीराम को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.